Malad Workers Fall from Building: मुंबई के मलाड में बीते गुरुवार बड़ा हादसा हुआ. मलाड ईस्ट इलाके में नवजीवन बिल्डिंग में निर्माण कार्य कर रहे 6 मजदूर 20वीं मंजिल से गिर गए, जिनमें से 3 मजदूर की मौत हो गई. वहीं, तीन मजदूरों की हालत गंभीर है बताई जा रही है, जिनका इलाज चल रहा है. 


मलाड में हुए इस बड़े हादसे का कारण SRA निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरना बताया जा रहा है. 3 मजदूरों की मौत मामले मे दिंडोशी पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) और 125(अ ) 125 (ब ) के तहत मामला दर्ज किया है. 






सुपरवाइजर और कॉन्ट्रैक्टर पर केस दर्ज
जिन पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें साइट सुपरवाइजर सहित कॉन्ट्रैक्टर, ठेकेदार और अन्य लोग शामिल हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. 


बिल्डर और सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी
बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति कमलेश यादव ने बताया कि सोसायटी का निर्माण कार्य चल रहा है और इस योजना की जिम्मेदारी देवेंद्र पाण्डेय नाम का एक व्यक्ति संभाल रहा है. साइट पर देखा जा सकता है कि लोगों को बिल्डर के खिलाफ कई शिकायतें हैं. निर्माण की गुणवत्ता बेहद ख़राब है, एक स्लैब गिरा है और अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.


बिल्डिंग में रहने वालों का कहना है कि मैं कहना चाहता हूं कि सिर्फ बिल्डर और ठेकेदार ही जिम्मेदार नहीं हैं. इसमें शामिल इंजीनियर, जो और गुणवत्ता की जांच करने वाले सुपरवाइजर भी जिम्मेदार थे, जो अपना काम करने में असफल रहे. लोगों ने बिल्डर के साथ-साथ सरकार से भी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सरकार भी गहरी नींद में है. लोगों की जान की कोई चिंता नहीं है. 


यह भी पढ़े: MVA में उद्धव ठाकरे के CM फेस के सवाल पर छगन भुजबल बोले, 'मुझे नहीं लगता है कि वे...'