Maharashtra News: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पैसे के लेन-देन की वजह से हुए विवाद में आठ से नौ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हर्ष लालन के रूप में हुई है. इस मामले में पंतनगर थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहिद अंसारी, पुट्टी स्वामी गौड़ा, भगवान सिंह, सुनील कुमार रुवानी, राजेश यादव, सोहेल शेख और अमर पाटिल के रूप में हुई है. पंतनगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, किरण जयंतीलाल लालन (60) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वो और उनका लड़का घाटकोपर ईस्ट में संतोष शेट्टी के हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट और बार में किसी काम से गए थे.
क्या है पूरा मामला?
इस दौरान उनके बेटे हर्ष का वित्तीय लेन-देन को लेकर बार के मैनेजर से झगड़ा हो गया. इस बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर मैनेजर ने हर्ष को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद मैनेजर ने होटल के 9-10 अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर हर्ष पर हमला कर दिया. किरण ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब भी हमलावर नहीं रुके.
वहीं हमले के दौरान हर्ष के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान किरण को भी चोटें आईं. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115(2), 189(2), 190 और 352 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई. घटना के बाद सभी आरोपी फरार थे, जिसके बाद पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में आगे की जांच जारी है.