Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले सलमान खान के ब्रांदा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला भी हुआ था, जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच एक बार फिर सलमान की सुरक्षा से जुड़ी खबर सामने आई है. बुधवार (18 सितंबर) को पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक पर सलमान की गाड़ी का पीछा करने का आरोप है.
सूत्रों ने बताया कि युवक ने बाइक से काफी दूर तक सलमान खान के काफिले का पीछा किया और उनकी गाड़ी तक पहुंचने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गैलेक्सी के बाहर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह मामला बुधवार की रात 12 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा जब सलमान खान महबूब स्टूडियो अपने काफिले के साथ बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की ओर जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार तेज रफ्तार से उनकी कार की ओर आया.
पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ा
इसके बाद एसपीजी अधिकारियों ने उसे दूर किया, लेकिन उसने दोबारा सलमान की कार के पास पहुंचने की कोशिश की. इस पर एसपीजी ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में तैनात पुलिस अधिकारी को सूचना दी, जिसके बाद 21 साल के उजर फैज मोइउद्दीन को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद नोटिस जारी कर छोड़ दिया गया.
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि वह किसके काफिले का पीछा कर रहा है. मोइउद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद का रहने वाला है और यहां अपने रिश्तेदारों से मिलने आया है. फिलहाल, पुलिस को पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा है. बता दें कि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
बीते साल 2023 में एक जान से मारने वाली धमकी का ईमेल भी मिला था. वहीं 2023 में ही गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. अब कई बार जान से मारने वाली धमकी को लेकर सलमान खान और उनका परिवार अलर्ट रहता है. साथ ही गैलेक्सी के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.