Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) के एक 26 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में चैट करने के बाद कथित तौर पर 1.02 लाख रुपये की ठगी की गई. पीड़ित द्वारा अंधेरी पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने कहा कि 19 जून को, वह अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को ब्राउज़ कर रहा था, जब उसे एक अज्ञात महिला से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. बाद में उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और कुछ देर बाद महिला ने उसे मैसेज करना शुरू कर दिया.


वीडियो को रिकॉर्ड कर रही थी महिला


उसने पुलिस को बताया कि महिला ने उससे वीडियो कॉल पर आने का अनुरोध किया. महिला ने उसके साथ अपना नंबर साझा किया और जब उसने कॉल किया, तो उसे सामने   फोन पर वीडियो कॉल में एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिली, जिसने शख्स से अपने कपड़े भी उतारने का अनुरोध किया. इसके बाद वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर रही महिला ने उसे मैसेज करके पैसे मांगना शुरू कर दिया. उसने कहा कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए तो वह उसका आपत्तिजनक वीडियो उसकी फ्रेंड लिस्ट के लोगों को भेज देगी.


Mumbai News: पंजाबी सिंगर के डेबिड कार्ड से महिला ने कर डाली शॉपिंग, इस वजह से गायक ने नहीं किया केस, जानें- पूरा मामला


लगातार पैसे की मांग करती रही महिला


युवक ने महिला की मांगों को स्वीकार कर लिया और शुरू में ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से 31,000 रुपये का भुगतान किया. बाद में, उसने और पैसे मांगे और शख्स ने कुल 1.02 लाख रुपये दे भी दिए. उसकी मांगें नहीं रुकने पर वह पुलिस के पास पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420 और आईटी अधिनियम की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है.


Maharashtra News: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के साथ महाराष्ट्र में बूस्टर डोज की बढ़ी डिमांड, जानें- आंकड़े