Mumbai Crime News: मुंबई में युवक ने की अपनी मां की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास
Crime News Mumbai: मुंबई के मुलुंड इलाके में एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और खुद आत्महत्या का प्रयास किया.
![Mumbai Crime News: मुंबई में युवक ने की अपनी मां की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास mumbai man killed his mother and tried to commit suicide in mulund area Mumbai Crime News: मुंबई में युवक ने की अपनी मां की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/371135fe17b017e2c3c87888f9b08b4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) के मुलुंड (Mulund) इलाके में शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और खुद आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी की पहचान जयेश पांचाल (22) के रूप में हुई है, जिसने आने वाली ट्रेन के रास्ते में आने और आत्महत्या का प्रयास करने से पहले कथित तौर पर अपनी मां छाया पांचाल का गला काट दिया. मुलुंड पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में पाया और इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया.
परिवार में लगातार हो रहे थे झगड़े
एक अधिकारी ने बताया कि घटना मुलुंड के वसंत नगर इलाके की है. जयेश के पिता दवा निर्माता हैं. परिवार में कुछ संपत्ति का विवाद था, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार झगड़े हो रहे थे. अधिकारी ने कहा कि आखिरकार एक लड़ाई के बाद, आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी और आत्महत्या का प्रयास किया.
Mumbai News: BMC स्कूलों में खाली हैं 800 शिक्षकों के पद, शिक्षा विभाग लाने जा रहा ये प्लान
अमरावती में दूषित पानी पीने से 3 की मौत
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के दो गांवों में कुएं का दूषित जल पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य बीमार पड़ गये. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रभावितों में अमरावती जिले के पाच डोंगरी और कोयलारी गांव के निवासी शामिल हैं. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इससे पहले सीएम शिंदे ने अमरावती के जिलाधिकारी को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द उपचार मुहैया कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)