Mumbai Cyber Fraud: मुंबई के खार में एक शख्स 100 रुपए में तीन थाली लेने के चक्कर में 99 हजार से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गया. खार में रहने वाले एनडी नंद जिनकी उम्र 74 साल है, ने एक फर्जी एड देखा. इस एड में ये दावा किया गया था कि 10 रुपए क्रेडिट कार्ड से देने के बाद बाकी के 90 रुपए डिलिवीरी के समय देने होंगे.
पीड़ित शख्स ने सोचा कि यह सुरक्षित तरीका है. एनडी नंद ने बताया कि उनके साथ ये घटना 19 जनवरी को घटी. उन्होंने बताया, ''मेरे पास एक कॉल आया. फोन पर शख्स ने अपना नाम दीपक बताया. उसने मुझसे मेरी क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी. उसने कहा कि कार्ड से केवल 10 रुपए कटेंगे, बाकि के 90 कैश में पे करने होंगे. '' बता दें कि पीड़ित के कार्ड से दो बार 49,760 रुपए कटे. पीड़ित शख्स के साथ कुल 99,520 रुपए की ठगी हुई.
यहां बता दें कि अभी तक आरोपियों को लेकर पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लगी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान
Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला