(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai News: गेम खेलने के लिए शख्स ने दोस्त को दिया फोन, खाते से निकाल लिए गए 22 लाख रुपए, सामने आई ये बात
Mumbai में BEST के एक रिटायर्ड कर्मचारी को उस वक्त झटका लग गया, जब उसके खाते से किसी ने 22 लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए. इसमें इसकी रिटायरमेंट के 20 लाख रुपये भी शामिल थे.
Mumbai Crime News: एक 68 वर्षीय सेवानिवृत्त बेस्ट (BEST) के कर्मचारी पिछले हफ्ते उस वक्त झटका लग गया जब वह अपने खाते से पैसे निकालने के लिए गया. दरअसल बैंककर्मियों ने उसे बताया कि उसके खाते से 20 लाख रुपये की सेवानिवृत्ति राशि सहित कुल 22.35 लाख रुपये निकाले गए थे. तब उसे एहसास हुआ कि उसका 'दोस्त', जो गेम खेलने के लिए अपना मोबाइल फोन उससे लेता था, ने पैसे निकालने के लिए अपने डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म गूगल पे का इस्तेमाल किया और इसे खर्च कर दिया.
पुलिस ने की गिरफ्तारी
जोन 12 के पुलिस उपायुक्त सोमनाथ घरगे ने कहा, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है." शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह हर दिन डिंडोशी बस डिपो के पास खड़े अपने वाहनों की जांच करने जाता है और पास के एक स्टॉल पर चाय पीता है. वहां उन्होंने दो आरोपियों शुभम तिवारी और अमर गुप्ता से मुलाकात की. पुलिस ने कहा कि शिवम ने गेम खेलने के लिए कई बार शिकायतकर्ता का फोन लिया.
आरोपियों ने इस चीज पर लुटाए पैसे
16 जुलाई को शिकायतकर्ता पैसे निकालने बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 20,509 रुपये ही बचे हैं. पुलिस ने कहा कि तिवारी रेफ्रिजरेटर की मरम्मत करता हैं और गुप्ता एक फूड डिलीवरी बॉय है. पुलिस ने कहा कि दोनों ड्रग्स के आदी हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने पैसे इसी चीज पर लुटाए.