Mumbai Rape Case: महाराष्ट्र में एक बार फिर रेप की घटना हुई है. बदलापुर और अकोला के बाद मुंबई में 13 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है. मुंबई के वकोला में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. इसके बाद वाकोला पुलिस ने 21 साल के शख्स के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गोरेगांव से गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित की पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसके बाद आरोपी लड़की को बहलाकर फुसलाकरअंधेरी ले गया, जहां उसने उसका रेप किया. वहीं 15 अगस्त को वह उसे यह गुजरात लेकर गया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने गुजरात में उसके साथ तीन बार और रेप किया.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
वहीं जब लड़की 15 अगस्त को काफी देर होने के बाद घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कुछ दिनों बाद लड़की खुद ही घर लौट आई. वापस आने पर वह चुप थी और जब परिवार ने उससे पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया. आरोपी की पहचान करने के लिए पीड़िता ने इंस्टाग्राम से उसकी फोटो अपने परिवार को दिखाई.
वहीं लड़के की पहचान होने के बाद परिजनों ने पीड़िता को नजदीकी वकोला पुलिस स्टेशन ले गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 8 और 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बत दें आरोपी एक होटल में काम करता है और गोरेगांव में रहता है.