Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
Mumbai News: मुंबई में 2019 के एक मामले में कोर्ट ने युवक को दो साल की सजा सुनाई. युवक पर आरोप है कि उसने नाबिलग लड़की का हाथ पकड़कर प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू बोला था.
![Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा Mumbai man sentenced to two years for expressing love by holding hand of minor girl in maharashtra Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/843e2b3f4507db5a48d43d4f90afb5261722568034475743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Latest News: मुंबई में एक विशेष अदालत ने 19 साल के एक युवक को नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर उससे प्यार का इजहार करने के मामले में दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विशेष अदालत के न्यायाधीश अश्विनी लोखंडे ने कहा कि आरोपी की ओर से कहे गए शब्दों ने निश्चित रूप से 14 साल की पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाई.
अदालत ने 30 जुलाई को पारित अपने आदेश में आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत छेड़छाड़ का दोषी ठहराया. हालांकि पॉक्सो अधिनियम की सख्त धाराओं के तहत आरोपों से बरी कर दिया गया.
चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का पकड़ा था हाथ
अभियोजन पक्ष के अनुसार, नाबालिग लड़की की मां ने सितंबर 2019 में साकीनाका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी चाय की पत्ती खरीदने के लिए पास की एक दुकान पर गई थी, लेकिन रोते हुए घर लौटी. शिकायतकर्ता के अनुसार, पूछताछ करने पर लड़की ने अपनी मां को बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाले एक लड़के ने उसका हाथ पकड़ा और उसे ‘आई लव यू’ कहा.
आरोपी बोला- लड़की ने खुद मिलने के लिए बुलाया
वहीं आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना बचाव किया और दावा किया कि उसका पीड़िता के साथ प्रेम संबंध था और उसने (लड़की ने) खुद उसे घटना वाले दिन मिलने के लिए बुलाया था. जज ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि आरोपी ने पीड़िता के साथ उस समय आपराधिक बल का प्रयोग किया, जब वह चाय की पत्ती लेने जा रही थी.
जज ने कहा कि आरोपी की ओर से कहे गए शब्दों से निश्चित रूप से पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंची है. लड़की घटना के समय 14 साल की थी. अदालत की तरफ से अपने आदेश में कहा गया कि अगर पीड़िता का आरोपी से अफेयर होता तो वह डर के मारे घटना के बारे में अपनी मां को बताती क्यों?
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में मेडल के बाद स्वप्निल कुसाले को सौगात, रेलवे में हुआ प्रमोशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)