Mumbai News: मुंबई के मानखुर्द इलाके में रामनवमी पर कुछ लोगों द्वारा मचाए गए उत्पात की घटना मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि रामनवमी समारोह के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं. मानखुर्द में दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प की घटना में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग मामलों में कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या थी घटना
बता दें कि रामनवमी के दिन मानखुर्द में उपद्रवी 20-25 गाड़ियों में तोड़फोड़ करके फरार हो गए थे. कई लोग इसे दंगे का नाम दे रहे थे. पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया था कि, कुछ लड़के रात के 10-11 बजे के बीच इलाके में आये थे. उन्होंने कहा था कि घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई है. जांच अभी भी जारी है.
UP Politics: यूपी में बीजेपी को इस महीने के अंत तक मिल सकता है नया चीफ, इन नामों की हो रही चर्चा
सीएम और गृहमंत्री करेंगे मुलाकात
इस मामले को लेकर राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि कुछ लोग जाति के नाम पर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे इसका फायदा उठा सकें. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर मुलाकात करके चर्चा करेंगे.