Mumbai Fire: मुंबई में ओशिवारा मार्केट में लगी भीषण आग, कई फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो
Mumbai Fire News: मुंबई के ओशिवारा के एक बाजार में आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
Mumbai Fire Video: मुंबई के ओशिवारा के एक बाजार में आग लग गई है. घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा जा रहा है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. मौके पर 6 जंबो टैंकर भी मौके पर मौजूद हैं. मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिमी इलाके के ओशिवारा के एक फर्नीचर बाजार में भयंकर आग लग गई है. बीएमसी ने आग को 3 लेवल का बताया है.
The fire department of mumbai has arrived , they are doing their job. Thank you @MumbaiPolice pic.twitter.com/RaSQEW7B8v
— KRANTI REDKAR WANKHEDE (@KrantiRedkar) March 13, 2023
किसी के हताहत होने की नहीं है कोई जानकारी
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स ने आग की घटना के कई वीडियो शेयर किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी के फर्नीचर गोडाउन में लगी आग काबू में है.
20 से 25 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक
लकड़ी के गोदाम और फर्नीचर की दुकान होने की वजह से आग की तीव्रता काफी तेज थी. दमकल की 12 से 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हुई है और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग में 20 से 25 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. फिलहाल दमकल की ओर से कूलिंग की प्रक्रिया जारी है.
कब लगी आग?
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी इलाके में रिलीफ रोड पर स्थित घास परिसर में सुबह 11 बजे के बाद आग लगी. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, एक अधिकारी ने बताया, 'आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही.' अधिकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.