Mumbai Fire: मुंबई के अलीबाग में पीएनपी थिएटर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया काबू करने में जुटीं
Alibag Fire: मुंबई के अलीबाग इलाके में पीएनपी थिएटर में भीषण आग लग गई. इस आग पर काबू पाने में दमकल की कई गाड़िया लगी हुई हैं.
![Mumbai Fire: मुंबई के अलीबाग में पीएनपी थिएटर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया काबू करने में जुटीं Mumbai Massive fire broke out at PNP theatre in Alibag area Mumbai Fire: मुंबई के अलीबाग में पीएनपी थिएटर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया काबू करने में जुटीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/cdbd1a2cdf9602bc9bbb6cd73c1fdbe9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई के अलीबाग इलाके के पीएनपी थिएटर में शाम करीब पांच बजे भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने में दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें काले धुंए का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है. शुरआत में मिली जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. आगे की जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है. आग कैसे लगी, इसको लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इससे पहले नौ जून को मुंबई के मानखुर्द इलाके में चार कबाड़ गोदामों में भीषण आग लग गई थी. आग लगने की वजह से आस-पास के इलाके में अफरा तफरा मच गई थी. बाद में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई.
इसी महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई थी. हालांकि, जब ये घटना हुई तब गोदाम में कोई वर्कर मौजूद नहीं था. वहीं, मई महीने में मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास स्थित 21 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करते समय दम घुटने से 31 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की कई खबरें सामने आईं. कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं सिलेंडर फटने की घटना तो कहीं जंगल में आग की खबरें सुर्खियों में रहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)