Mumbai Fire Near Sakinaka Metro station: मुंबई में साकीनाका इलाके (Sakinaka Metro station) में आग लगने की खबर सामने आई है. बीएमसी (BMC) ने एक बयान में कहा कि सोमवार को अंधेरी में साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रिक और हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई है. 22 साल के एक युवक जिसका नाम राकेश गुप्ता बताया जा रहा है घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था लेकिन अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुंबई के साकीनाका इलाके में आज सुबह एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. इस आग में दुकान जलकर खाक हो गई.
दमकल कर्मी मौके पर मौजूद
साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास एक दुकान में आग लगने की घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गया. जिस दुकान में आग लगी उसका नाम राजश्री बताया गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया. इसके बाद दोबारा आग भड़क गई. दमकलकर्मी अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना के वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए हैं.
दोबारा भड़की आग
साकीनाका इलाके में तड़के तीन बजे के बीच एक दुकान में आग लग गई. इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग पर काबू पाते होते ही सुबह 5 बजे फिर से आग भड़क उठी. जिसके बाद एक बार फिर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और इस जगह पर फायर कूलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut Statement: उद्धव के बाद अब संजय राउत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा - जनता करारा जवाब...