Mumbai: मुंबई को 9 साल बाद मिलने जा रहीं दो नई मेट्रो लाइन, ये होगा रूट मैप, जानें- कबसे होंगी शुरू
Maharashtra: मेट्रो रेल सुरक्षा आयोग (CMRS) ने मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 की निगरानी शुरू कर दी है. CMRS की मंजूरी मिलने के बाद दोनों लाइनों को पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा.
Mumbai News: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है. मुंबई मेट्रो की दो लाइनों 2A (दहिसर से अंधेरी वेस्ट डीएन नगर तक) और 7(दहिसर ईस्ट से अंधेरी ईस्ट तक) का जनवरी 2023 में पूरी तरह से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने यह जानकारी दी है. इस साल अप्रैल में तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में धनुकरवाड़ी (कामरान नगर) और आरे कॉलोनी से 20 किलोमीटर की दूरी पर इन लाइनों के पहले चरण को हरी झंडी दिखाई थी.
दोनों लाइनों पर प्रतिदिन 3 लाख यात्रियों के सफर करने की उम्मीद
फिलहाल ये दोनों लाइनें आंशिक रूप से चालू हैं. मुंबई में मेट्रो रेल के संचालन और रखरखाव करने वाली महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने कहा कि फिलहाल इन दोनों लाइनों पर 18 स्टेशनों तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है और प्रति दिन औसतन 30 हजार लोग इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब 30 स्टेशन और 35 किलोमीटर वाली यह सेवा पूरी तरह से चालू हो जाएगी तब इस पर प्रतिदिन 3 लाख यात्रियों की उपस्थिति दर्ज होने की उम्मीद है.
MMMOCL ने कहा कि 2031 तक इन दोनों लाइनों पर 11. 37 लाख यात्रियों द्वारा यात्रा करने की उम्मीद है. MMMOCL के अधिकारियों ने कहा कि इस दोनों लाइनों को डीएन नगर और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे (WEH) स्टेशनों पर घाटकोपर और वर्सोवा के बीच चलने वाली मौजूदा मेट्रो वन से भी जो जोड़ा जाएगा.
WEH पर यातायात को कम करने के लिए दोनों नई मेट्रो लाइनें मुंबई के पूर्व और पश्चिम की ओर समानांतर चलेंगी. WEH पर सुबह और शाम को पीक ऑवर्स में भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. इसके अलावा इन दोनों लाइनों के शुरू होने से मुंबई की लोकल ट्रेनों में भीड़ कम होने की भी उम्मीद है, क्योंकि मेट्रो का सफर लोकल ट्रेनों से कहीं ज्यादा आरामदायक होगा.
CMRS की मंजूरी के बाद शुरू होंगी दोनों लाइनें
मेट्रो रेल सुरक्षा आयोग (CMRS) ने मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 की निगरानी शुरू कर दी है. CMRS की मंजूरी मिलने के बाद दोनों लाइनों को पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि 2A मेट्रो लाइन की निर्माण लागत 6,410 करोड़ जबकि 7 को बनाने में 6,208 करोड़ रुपए का खर्च आया है. प्रत्येक ट्रेन में 6 कोच लगे हुए हैं, हर कोच में 380 यात्रियों को बिठाने की क्षमता है. बता दें कि मुंबई की पहली मेट्रो लाइन मुंबई मेट्रो वन का संचालन साल 2014 में शुरू हुआ था, यह मेट्रो वर्सोवा से घाटकोपर के बीच चलती है.
यह भी पढ़ें: Border Dispute: महाराष्ट्र-कर्नाटक में जारी सीमा विवाद के बीच CM एकनाथ शिंदे का बयान, जानिए क्या कहा?