Mumbai Metro Region: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार (9 मार्च) को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया. बजट के जरिए सरकार ने मेट्रो (Metro) के जरिए सफर करने वालों को खुशखबरी दी है. मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) 2023-24 में 50 किलोमीटर तक मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.
इन मेट्रो लाइनों का होगा विस्तार
इस परियोजना के तहत मुंबई मेट्रो लाइन 10 (गैमुख से शिवाजी चौक, मीरा रोड जिसकी कुल लंबाई 9.2 किमी है और अनुमानित लागत 4,476 है), वडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) मुंबई मेट्रो लाइन 11, जिसकी कुल लंबाई 12.77 किमी और जिसकी अनुमानित लागत 8,739 करोड़ है और कल्याण से तलोजा तक 12.77 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन 12 जिसकी अनुमानित लागत 5,865 करोड़ रुपए है, का विस्तार किया किया जाएगा.
हवाई अड्डे पर भूमि अधिग्रहण के लिए फंड जारी करेगी सरकार
डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर हवाई अड्डे पर भूमि अधिग्रहण के लिए 734 करोड़ रुपए का फंड प्रदान किया जाएगा. डिप्टी सीएम फडणवीस ने बताया कि नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार और पुणे जिले के पुरंदर में एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की योजना प्रगति पर है.
बजट की महत्वपूर्ण घोषणाएं
इसके अलावा आज बजट में कई बड़ी घोषणा हुईं. डिप्टी सीएम ने फडणवीस ने पीएम किसान योजना की तर्ज पर 1.15 करोड़ किसानों को 6 हजार वार्षिक नकद लाभ देने की घोषणा की है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के मछुआरों को 5 लाख का बीमा कवर, राज्य परिवहन यात्रा में महिलाओं के किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. इसके अलावा वजट के तहत व्यापक महिला नीति की घोषणा की गई है, इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बालिकाओं को 18 वर्ष की आयु पूरी करने तक 75 हजार रुपए दिए जाते हैं. सरकार ने आशा स्वयंसेवकों का वेतन 3500 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया है. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय 8325 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया गया है.