Trupti Shete: नौकरी के लिए तीन साल किया संघर्ष! अब PM मोदी को कराई मेट्रो की सवारी, जानें- कौन हैं महिला पायलट तृप्ति शेटे?
Mumbai Metro: पीएम मोदी ने अंधेरी के गुंदावली स्टेशन से मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 के दूसरे चरण का उद्घाटन कर दिया है. जिस मेट्रो में पीएम सफर कर रहे थे उसकी पायलट एक महिला थी जिसका नाम तृप्ति शेटे है.
![Trupti Shete: नौकरी के लिए तीन साल किया संघर्ष! अब PM मोदी को कराई मेट्रो की सवारी, जानें- कौन हैं महिला पायलट तृप्ति शेटे? Mumbai Metro Driver Female Trupti Shete Who is Trupti Shete Drive PM Modi On His Metro Ride Trupti Shete: नौकरी के लिए तीन साल किया संघर्ष! अब PM मोदी को कराई मेट्रो की सवारी, जानें- कौन हैं महिला पायलट तृप्ति शेटे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/733ee78f61817dcfef33bd6e0b4bc1061674219591483359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Metro Driver: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अंधेरी के गुंदावली स्टेशन से मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के कुछ ही पलों के बाद तृप्ति शेटे उस मेट्रो को चलाने के लिए रोमांचित थीं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की थी. 27 वर्षीय तृप्ति शेटे (Trupti Shete) ने पिछले अप्रैल में परियोजना के पहले चरण की उद्घाटन सवारी के दौरान उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक तृप्ति शेटे ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित और खुश थी कि मुझे मेट्रो ट्रेन चलाने का अवसर मिला जब पीएम मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो में यात्रा की. यह एक सम्मान की बात थी." उन्होंने कहा, "आज मेरे माता, पिता और परिवार के अन्य सभी सदस्यों को मुझ पर गर्व है. वे बहुत खुश हैं."
क्या नर्वस थीं तृप्ति?
यह पूछे जाने पर कि क्या वह नर्वस थीं, तृप्ति शेटे ने कहा, “मैं रोमांचित और खुश थी लेकिन नर्वस नहीं थी. मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था. मैं एक प्रशिक्षित मेट्रो पायलट हूं और मुझे अपने सभी सहयोगियों और प्रबंधकों का समर्थन प्राप्त है.” बता दें, औरंगाबाद (अब संभाजी नगर) के रहने वाली तृप्ति शेटे एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं. उसने डिप्लोमा और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और 2020 में हैदराबाद में मेट्रो ट्रेन पायलट बनने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
कड़ी मेहनत लाई रंग
उन्होंने कहा, "मैंने हैदराबाद में छह महीने का प्रशिक्षण लिया है, जिसके बाद मैं 2020 में मुंबई आ गई.. मुझे फिर से इस ट्रेन को चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया." तृप्ति शेटे ने कहा कि इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी पाने के लिए तीन साल तक संघर्ष करना पड़ा. "एक महिला के रूप में, 91 पायलटों के एक समूह से यह अवसर प्राप्त करना, एक बड़ी बात थी और अब, मुझे लगता है कि संघर्ष और कड़ी मेहनत रंग लाई है."
पीएम मोदी ने लोगों से की बातचीत
वर्चुअल रूप से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद, पीएम ने अंधेरी में गुंदावली मेट्रो स्टेशन का दौरा किया, जहां से उन्होंने मेट्रो 2ए और 7 के चरण 2 को समर्पित किया. लगभग 7 बजे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ, शेटे की मेट्रो ट्रेन से मोगरा स्टेशन गए और 2.4 किमी की दूरी-गुंदावली स्टेशन पर वापस आए. सवारी के दौरान, पीएम ने छात्रों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत सड़क हादसे में घायल, डंपर ने कार में मारी टक्कर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)