Maharashtra Fire: सिद्धिविनायक मेट्रो स्टेशन के शेड में लगी आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी
Maharashtra Fire News: मुंबई के दादर इलाके में सिद्घिविनायक मंदिर के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन के शेड में आग लग गई है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
Metro Shed of Siddhivinayak Metro Station Fire: मुंबई के दादर इलाके में सिद्घिविनायक मंदिर के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन के परिसर में शेड में लगी आग. मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंच गई है. यह स्टेशन अंडरग्राउंड मेट्रो का हिस्सा है. शोर्ट सर्किट की वजह से लाग लगने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है.
कोई हताहत नहीं
प्रभादेवी इलाके में सिद्धिविनायक मेट्रो शेड में मंगलवार सुबह आग लग गई. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है ऐसी जानकारी सामने आ रही है. बीएमसी के अग्निशमन विभाग ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
12 फरवरी के बाद से शहर में आग लगने की यह पांचवीं घटना
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 8.46 बजे आग लगने की सूचना मिली और एक कंटेनर में आग लग गई. इसे सुबह 8.48 बजे तक बुझा दिया गया. आग बुझाने के लिए मौके पर पुलिस और वार्ड स्टाफ भी जुटा रहा. सप्ताह शुरू होने के बाद से पांचवीं आग की घटना है. रविवार, 12 फरवरी के बाद से शहर में आग लगने की यह पांचवीं घटना है.
पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है
सोमवार को मलाड की एक बस्ती में लगभग 100 झुग्गियों में आग लग गई थी, जिसमें एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी. आग सुबह करीब 11.15 बजे लगी थी और जल्द ही कुरार गांव की करीब 100 झुग्गियों में फैल गई थी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद इसे बुझाया गया था. घाटकोपर की एक इमारत में सोमवार दोपहर एक और जगह आग लग गई थी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग दोपहर करीब एक बजे कांजी मांजी स्ट्रीट पर ग्राउंड प्लस वन स्ट्रक्चर की पहली मंजिल पर लगी थी.