Mumbai Metro New Line: बीजेपी का आरोप, फडणवीस सरकार में हुए कामों का श्रेय ले रही शिवसेना
मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने से पहले विपक्षी भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने से पहले विपक्षी भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है.
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने ट्वीट किया कि 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के दौरान इन दो मेट्रो लाइन के साथ-साथ कई अन्य लाइन को भी मंजूरी दे दी गई थी और इनका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था.
प्रदेश भाजपा ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन की स्पष्ट नीति है कि मेट्रो लाइन के निर्माण की जब योजना बनाई जा रही हो तो उसका विरोध करो और जब वे बनकर तैयार हो जाएं तो उद्घाटन करके विकास का श्रेय लो. विपक्षी दल ने दावा किया कि 2019 के अंत में एमवीए सरकार के सत्ता में आने के दौरान कुछ लाइन पर काम भी शुरू नहीं हुआ था.
'नोव्हेंबर 2019 पासून महाराष्ट्रात जन्माला आलेली श्रेयजीवी जमात'
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) April 2, 2022
फक्त श्रेय घेण्यासाठी घराबाहेर पडणारी जमात.#ThankDevendra4Metro pic.twitter.com/2xVL9cjiHH
भाजपा ने आरोप लगाया कि लाइन-3 पर काम ठप पड़ गया था, क्योंकि शिवसेना आरे कॉलोनी के बजाय कांजुरमार्ग में एक भूखंड पर कारशेड बनाने पर जोर दे रही है, जो कि कानूनी लड़ाई में फंसा हुआ है. विपक्षी दल ने कहा कि वह शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने फडणवीस को आमंत्रित नहीं किया है.