Mumbai Metro New Line: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की दो नई मेट्रो लाइन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. मुंबई दहिसर-कांदिवली-गोरेगांव मेट्रो लाइन आठ साल के लंबे समय के बाद शनिवार से मुंबई के लिए शुरू हो गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने नव वर्ष और गुड़ी पड़वा के अवसर पर नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया है. मुंबई की नई लाइन मेंट्रा का पहला रूट मेट्रो लाइन 2A है दूसरा रूट मेट्रो लाइन 7 है. 


एमएमआरडीए के महानगरीय आयुक्त एस.वी.आर. श्रीनिवास कि इस लाइन में मेट्रो ट्रेन की सवारी के लिए न्यूनतम टिकट 10 रुपये है और अधिकतम किराया 50 रुपये है. यह करिया प्रत्येक 3 किमी के बाद बदल जाएगा. एमएमआरडीए ने मेट्रो स्टेशनों पर मल्टी-मोडल एकीकरण किया है और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बसें फीडर सेवाओं के रूप में चलाई जाएंगी. श्रीनिवास ने कहा कि लाइन 2ए और लाइन 7 में के दूसरे चरण को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है.


ऐसा रहेगा किराया


मुंबई मेट्रो की नई लाइन 2ए और लाइन 7 के किराये की बात की जाए तो इसमें 3 किलोमीटर तक के सफर का किराया 10 रुपये है. इसके बाद 3 से 12 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये, 12 से 18 किलोमीटर तक का सफर 30 रुपया और 18 से 24 किलोमीटर तक का सफर 40 और 24 से 30 किलोमीटर तक का सफर 50 रुपये है.


उद्घाटन से पहले देखें मेट्रो 7 के स्टेशन की झलक, जानिए क्यों मुंबईकरों के लिए तोहफा कहा जा रहा प्रोजेक्ट


मुंबई मेट्रो के नेटवर्क की लंबाई मौजूदा 12 किलोमीटर से बढ़कर 50 किलोमीटर हो जाएगी. मेट्रो-2ए कॉरिडोर लिंक रोड पर दहिसर (पूर्व) से डीएन नगर (अंधेरी पश्चिम) तक है, जबकि मेट्रो -7 पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर दहिसर (पूर्व) से अंधेरी (पूर्व) तक है. इसका काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है और इसके बाद इन दोनों नई लाइनों पर मेट्रो की दौड़ पूरी तरह शुरू हो जाएगी.


Mumbai: आठ साल से ज्यादा समय बाद मुंबई को मिलेगी दूसरी मेट्रो लाइन, पहले चरण में इतने स्टेशनों को करेंगे कवर


Metro Line in Mumbai: मुंबईवालों को जल्द मिलेगी मेट्रो के नए नेटवर्क की सौगात, 50 प्रतिशत से अधिक काम खत्म