Navi Mumbai: हर साल इस सीजन में प्रवासी पक्षी भारत का रुख करते हैं और तमाम शहरों में खूबसूरत प्रवासी पक्षियों की बड़ी तादाद दिखाई देती है. इस बार भी प्रवासी पक्षियों का एक बड़ा झुंड नवी मुंबई इलाके में दिखाई दिया. फ्लेमिंगो यानि राजहंस पक्षियों का एक बड़ा झुंड सीवुड पहुंच चुका है और पानी के ऊपर गुलाबी रंग के इन पक्षियों ने एक अलग ही छठा बिखेर रखी है. अब बड़ी संख्या में लोग इन प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में प्रवासी पक्षियों ने नवी मुंबई इलाके की नदी पर डेरा डाल दिया है.


नवी मुंबई में राजहंसों का डेरा


फ्लेमिंगों के मुंबई पहुंचने की तस्वीरें एक वीडियो के जरिए सामने आई हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पानी के ऊपर उड़ान भरते और पानी में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं. इन पक्षियों को निहारने के लिए लोग सड़क किनारे गाड़ियां रोककर उतर रहे हैं. और लोग प्रवासी पक्षियों को देखने का मौका नहीं छोड़ रहे.


Maharashtra Weather Forecast: मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में आज से चलेगी 'लू', जानें- कहा-कहां छाए रहेंगे बादल


कई देशों से लंबा सफर तय करके आते हैं प्रवासी पक्षी


पिछले साल भी अप्रैल में इसी जगह पर भारी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचे थे. आंकडों के मुताबिक पिछली बार करीब डेढ़ लाख से ज्यादा फ्लेमिंगो इस जगह पर पहुंचे थे. यहां पहुंचने वाले छोटे राजहंस गुजरात के कच्छ इलाके और राजस्थान की सांभर झील से यहां पहुंचते हैं जबकि बड़े फ्लेमिंगो ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इसराइल जैसे देशों से लंबा सफर तय कर यहां तक पहुंचते हैं.  


Mumbai News: किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर कार्रवाई, पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर समेत चार गिरफ्तार