Mumbai News: मुंबई में 14 साल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. यह घटना भांडुप इलाके में हुई है. छात्र की आत्महत्या के पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आई है. बताया जा रहा है कि उसकी मां ने उसे पढ़ाई करने कहा था जिस वजह से नाराज होकर उसने फांसी लगा ली. 


शुरुआती जानकारी  के मुताबिक छात्र ने घर के बेडरूम में फांसी लगा ली. यह भांडुप की एक हाई सोसायटी की घटना है. बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. भांडुप पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ रिकॉर्ड दर्ज कर लिया गया है.


यह घटना भांडुप के रनवाल ग्रीन्स सोसाइटी में हुई है. यह छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना रात के 10.15 बजे हुई है. उसने नाइलॉन की रस्सी को सीलिंग फैन से बांधकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी तब पता चली जब मां ने उसके कमरे का दरवाजा खोला. बच्चे को तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई कि उसने लगातार मां द्वारा पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहने पर यह कदम उठाया. छात्र के पिता व्यवसायी और मां गृहिणी हैं.


अक्टूबर में अनाथालय में बच्चे ने की थी खुदकुशी


इससे पहले अगस्त में मुंबई से नजदीक कल्याण ईस्ट में 13 साल के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. उसने स्कूल में टीचर और अन्य छात्रों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था. छात्र का सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ था. अक्टूबर में भयंदर पश्चिम के एक अनाथालय में आठ साल के बच्चे ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली थी. अनाथालय के स्टाफ को जब बच्चा नजर नहीं आया तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. उन्हें कुएं में बच्चे का शव तैरता हुआ नजर आया.  बच्चे की मां ने दोबारा शादी करने के बाद उसे अनाथालय में छोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने 33788 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश कीं, लाडकी बहन योजना के लिए कितने रुपये?