Raj Thackeray Corona Positive: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण उनकी कूल्हे की सर्जरी कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में राज ठाकरे की आज ही कूल्हे की सर्जरी होनी थी. कूल्हे की सर्जरी के लिए राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. उनके शरीर में पाई गईं मृत कोशिकाओं की वजह से उन्हें एनेस्थीसिया नहीं दिया जा सका, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया. इसके बाद राज ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


लाउडस्पीकर विवाद को लेकर चर्चा में रहे थे राज


बता दें कि इस महीने की शुरुआत में 53 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की समस्याओं के लिए उनकी सर्जरी होगी. हाल ही में राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देने को लेकर चर्चा में थे. 5 जून को उनका अयोध्या जाने का कार्यक्रम था, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस कार्यक्रम को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.


अयोध्या यात्रा टालने पर कही थी ये बात


राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इस दौरान अयोध्या यात्रा (Ayodhya Yatra) टालने की एक वजह साजिश को भी बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं अयोध्या दौरा टालने की घोषणा करने के बाद होने वाली चर्चाओं पर गौर कर रहा था. बाद में मुझे पता चला कि ये एक साजिश है, एक जाल है. जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुई. उन्होंने कहा था कि अगर मैं अयोध्या जाने को लेकर अड़ा रहता और कुछ हो जाता तो हमारे समर्थक उससे निपट लेते. लेकिन उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा सकते थे. इससे चुनाव के दौरान मनसे (MNS) की संभावनाएं प्रभावित होती.


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: बीजेपी नेता समेत तीन के खिलाफ EOW ने दर्ज किया केस, 52 करोड़ रुपये के घोटाले का है आरोप


Maharashtra: महाराष्ट्र में इस साल प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए 12वीं और CUET स्कोर दोनों को मिलेगा महत्व