Maharashtra News: मुंबई के बांद्रा इलाके में हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय एक मॉडल की इस दुर्घटना में मौत हो गई है जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पानी के टैंकर ने यहां बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. 


बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. बांद्रा पुलिस ने बताया कि पानी के टैंकर की मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई. टैंकर चालक घटना के बाद तुरंत फरार हो गया. इस घटना में शिवानी सिंह की मौत हो गई जो कि मलाड में रहती थी. 


बाइक से गिरकर ट्रैंकर के पहिए के नीचे आ गई थी मॉडल


पुलिस ने बताया कि शिवानी सिंह और उसकी दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांद्रा के डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर पहुंची थीं. तभी उसके सामने तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी. शिवानी सिंह दोपहिया वाहन से उछलकर टैंकर के पहिए के नीचे आ गई जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नजदीकी भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करते ही उसे मृतक घोषित कर दिया. 


पुलिस ने बताया कि टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इससे पहले जुलाई में एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी जिसमें पत्नी की मौत हो गई थी. जबकि अक्टूबर महीने में ठाणे में एक मर्सिडीज ने 21 साल के लड़के को टक्कर मार दी थी. इस घटना में उसकी मौत हो गई थी. 


मुंबई, ठाणे और पुणे में हिट एंड रन का मामला


इस साल महाराष्ट्र में हिट एंड रन का यह पांचवां मामला है. मई में पुणे में पोर्शे कार ने बाइक सवार इंजीनियर्स को टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. अक्टूबर महीने में ही पुणे में ऑडी कार ने फूड डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में डिलीवरी बॉय की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट, डिप्टी CM अजित पवार बोले- ‘कुछ नहीं होने वाला’