मुंबई में बारिश के बाद बीमारियों ने बढ़ाई टेंशन, मलेरिया-डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में इजाफा
Mumbai News: मुंबई में बारिश के बाद अब मानसूनी बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, गैस्ट्रो और H1N1 जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
Mumbai Latest News: मुंबई में मानसून की भारी बारिश के बाद अब कई बीमारियों ने दस्तक दी है. लोग लगातार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, गैस्ट्रो और H1N1 जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इन बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल अगस्त 2023 के मुकाबले अगस्त 2024 में मरीजों की संख्या ज्यादा है. 1 से 14 अगस्त तक मानसूनी बीमारी के मरीजों की संख्या में यह बढ़ोतरी देखी गई है.
पिछले साल के मुकाबले बढ़ी मरीजों की संख्या
आकंड़ों के अनुसार, पिछले साल जहां मलेरिया के 555 मरीज मिले थे और मरीजों का आंकड़ा 1 हजार 80 पहुंच गया था. इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 562, चिकनगुनिया के 84 मामले हैं, जो पिछले साल 35 मामले थे. इस महीने लेप्टोस्पायरोसिस के 172 मामले, गैस्ट्रो के 534 मामले, हेपेटाइटिस (ए और ई) के 72 मामले आए हैं. अगस्त महीने में H1N1 के केसों में भी वृद्धि हुई है. जबकि पिछले साल अगस्त महीने में H1N1 से संक्रमित 116 लोगों की तुलना में 119 लोग N1N1 से संक्रमित हुए थे.
बारिश के बाद मानसूनी बीमारियों से घिरे लोग
इस साल अगस्त की शुरुआत में मुंबई में अच्छी बारिश देखने को मिली है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब मानसून ब्रेक के कारण अगले कुछ दिनों तक मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी. इसके बावजूद, मुंबईकर पिछले साल की तुलना में इस साल मानसून की बीमारियों से अधिक पीड़ित दिख रहे हैं.
मुंबई में आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में आज बादल छाए रहने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 28.17 सेल्सियस जाने की संभावना है. वहीं कल 16 अगस्त को अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 27.29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. 17 अगस्त को अधिकतम तापमान 29.29 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Watch: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा क्या हुआ कि CM एकनाथ शिंदे नहीं फहरा पाए तिरंगा! खींचते रह गए रस्सी