Mumbai News: शादी से पहले मां बनने के बाद उठाया खौफनाक कदम, नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंका, और फिर...
Mumbai Police: मुंबई में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को कूड़ेदान में फेंक दिया. पुलिस ने CCTV की मदद से इस केस को सुलझा लिया है.
![Mumbai News: शादी से पहले मां बनने के बाद उठाया खौफनाक कदम, नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंका, और फिर... Mumbai Mother arrested for throwing newborn baby girl in dustbin Police Caught by CCTV Mumbai News: शादी से पहले मां बनने के बाद उठाया खौफनाक कदम, नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंका, और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/8a5dbb539e6cb9b8903220cb834530831702362148193359_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Crime News: मुंबई में नगर निगम के एक अस्पताल में अपनी नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक सफाई कर्मचारी ने नवजात शिशु को नगर निगम संचालित सायन अस्पताल के शौचालय में कूड़ेदान में पाया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘आसपास के सीसीटीवी फुटेज में महिला शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी. उसे धारावी से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया.’’ उन्होंने बताया कि महिला ने बिना शादी के मां बनने की बात छिपाने के लिए यह कदम उठाया.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
सायन पुलिस ने एक 23 वर्षीय महिला को प्रसव के तुरंत बाद सायन अस्पताल में अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल के शौचालय के अंदर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है, "क्योंकि बच्ची का जन्म बिना विवाह के हुआ था". बच्चे का शव शौचालय कक्ष के अंदर कूड़ेदान में पाया गया. पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद महिला की पहचान की. सायन पुलिस ने धारावी की रहने वाली उस मां की पहचान कर ली है जिसने इस काम को किया था. उस महिला का नाम रिजवाना उर्फ हीना मलिक बताया गया है.
जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस ने कहा कि वे इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या हत्या के लिए आईपीसी की धारा 302 भी लगाई जा सकती है. सायन पुलिस की वरिष्ठ निरीक्षक मनीषा शिर्के ने कहा, "बच्चे की मौत कैसे हुई और प्रसव में उसकी मदद किसने की, इस बारे में वह स्पष्ट नहीं है." बच्चे का शव पिछले बुधवार को अस्पताल के एक कर्मचारी को मिला था और महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)