(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई नगर निगम के कर्मचारियों को CM शिंदे का तोहफा, दिवाली पर मिलेगा इतना बोनस
BMC Employees Bonus: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रही है.
सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र में आचार संहिता लगने से कुछ देर पहले एक बड़ा फैसला लिया है. मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कर्मचारियों को दिवाली पर 28 हजार रुपये का बोनस मिलेगा. बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निगम है. मौजूदा समय में ये राज्य की तरफ से नियुक्त प्रशासक द्वारा चलाया जा रहा है क्योंकि निकाय चुनाव लंबित हैं.
पिछली बार मिला था 26000 रुपये बोनस
बीएमसी के करीब 92,000 वेतनभोगी कर्मचारी और अधिकारी हैं. इस बार की बोनस राशि 2023 में दिए गए 26,000 रुपये की तुलना में अधिक है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि दिवाली बोनस की घोषणा आयुक्त-प्रशासक भूषण गगरानी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा के बाद की गई.
इन्हें भी मिलेगा बोनस
इसके साथ ही निकाय कर्मचारियों के अलावा, बीएमसी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों, प्रोफेसर्स और शैक्षणिक अटेंडेंट्स, अनुदान प्राप्तकर्ता और गैर-अनुदान प्राप्तकर्ता दोनों को भी समान राशि का बोनस मिलेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बालवाड़ी शिक्षकों और सहायकों को क्रमशः 12,000 रुपये और 5,000 रुपये ‘भाऊबीज उपहार’ के रूप में दिए जाएंगे.
मुंबई में हल्के वाहन हुए टोल फ्री
बीते कुछ दिनों से एकनाथ शिंदे सरकार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रही थी. एक दिन पहले 14 अक्टूबर को ही मुंबई में एंट्री करने वाले हल्के वाहनों के लिए टोल टैक्स माफ कर दिया है. वे वाहन पांच टोल बूथों से मुंबई में एंटर करते हैं. यह फैसला कल रात से ही लागू हो गया है. इससे ढाई लाख वाहनों को फायदा होने के आसार हैं.
टैक्स में छूट की क्षतिपूर्ति की होगी भरपाई, बनाई गई समिति
ये पांच टोल बूथ वाशी में सायन पनवेल हाईवे, मुलुंज में लाल बहादुर शास्त्री रोड, मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे, ऐरोली ब्रिज और दहिसर में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर मौजूद हैं. सीएम शिंदे सरकार की ओर से बताया गया है कि राज्य सड़क विकास निगम को रोड टैक्स में छूट के कारण भुगतान की जाने वाली क्षतिपूर्ति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत-सचिन पायलट को कांग्रेस ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, महाराष्ट्र में साथ करेंगे काम