'जिसको खाना लेना है वह जय श्री राम का नारा लगाएगा, मुंबई में मुस्लिम महिला और शख्स में तीखी बहस
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई में एक शख्स पर आरोप है कि वह लोगों को जय श्री राम बोलने के बाद ही खाना दे रहा था, उसके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस दर्ज किया है और उसे नोटिस दी है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई में टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लोगों को खाना बांटते हुए नजर आ रहा है. लेकिन, आरोप है कि खाना बांटते के समय यह शख्स लोगों को 'जय श्री राम' का नारा लगाने कह रहा है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला को भी नारे लगाने के लिए कहा. इसके बाद कुछ लोगों ने जब लगातार शख्स को ऐसा करते देखा तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो में लोग बता रहे हैं कि खाना बांट रहे हैं और 'जय श्री राम' कहने के लिए कह रहे हैं, उसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि खाना बांटने के नाम पर ऐसे नारे लगवाना गलत है. ये भेदभाव है दूसरे धर्म के व्यक्ति पर उसे थोप नहीं सकते हैं.
इस बीच हिजाब पहनी एक महिला इस बात का विरोध कर रही है कि उसे नारे लगाने के लिए कहा गया. उसका कहना है कि नारे नहीं लगाए तो उसे भगा दिया गया और खाना नहीं दिया गया. बुजुर्ग व्यक्ति खुद मान रहा है कि वह नारे लगाकर लोगों को खाना बांट रहा है, इसमें कुछ गलत नहीं है.
यह है पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भंडारा बांट रहा है, जिसमें वह कतार में खड़े लोगों से कह रहा है कि जिसको खाना लेना होगा वह 'जय श्री राम' का नारा लगाएगा. जिसको 'जय श्री राम' नहीं बोलना है, वह लाइन में नहीं आएगा. कतार में एक मुस्लिम महिला भी है, जो इस पर आपत्ति जताती है. उसे बुजुर्ग व्यक्ति भगाने लगता है और फिर दोनों में तीखी बहस होने लगती है.
इस बीच वीडियो बनाने वाला शख्स हस्तक्षेप करता है जिसे महिला कहती है, "बुजुर्ग शख्स कह रहा है कि जय श्री राम बोलोगी तभी खाना दूंगा, नहीं तो भागो यहां से'' इस पर वह व्यक्ति कहता है कि जब वह बोल रहे हैं तो आप खाना मत लीजिए. 'जय श्री राम' बुलवा कर खाना दे रहे हैं तो आप मत लो.
हालांकि, इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया भी आ रही है. वीडियो बनाने वाला शख्स लोगों की प्रतिक्रिया लेता है तो एक व्यक्ति कहता है कि मैंने भी जयकारा लगाया और इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन वहां मौजूद दूसरा शख्स इस पर आपत्ति जताते हुए कहता है कि हॉस्पिटल वाले भेदभाव नहीं कर रहे तो फिर अगर कोई खाना बांट रहा है तो खाना बांटकर जाओ. हॉस्पिटल भेदभाव नहीं करता तो आप क्यों कर रहे हैं. इस पर खाना बांट रहा शख्स कहता है, ''यह धर्म की बात नहीं है. यह राम की भूमि है.''
मुंबई पुलिस ने बुजुर्ग शख्स को भेजा नोटिस
फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में जिस शख्स पर आरोप है कि वह 'जय श्री राम' बोलने के बाद ही खाना दे रहा था, उसके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस दर्ज किया है और उसे नोटिस दी है. नोटिस में कहा गया है कि उसे शांति रखनी होगी, अगर उसकी वजह से लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा बनता है तो कार्रवाई की जाएगी.
य़े भी पढ़ें - Happy Diwali 2024 Wishes: 'आज की रात दिवाली है दिए रौशन हैं...' दीपावली पर इन संदेशों के जरिए अपनों को बोलें हैप्पी दीपावली