Mumbai Crime News: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इकाई ने एक वाटर प्यूरीफायर के अंदर बनाई गई एक विशेष छिद्र में छुपाया गया 4.88 किलोग्राम चरस जब्त किया है, जिसे एक कूरियर के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. वहीं इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एनसीबी ने जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत का खुलासा नहीं किया है. एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने ड्रग्स को जब्त किया.


अधिकारी के मुताबिक, ड्रग्स की खेप एक वाटर प्यूरीफायर में बने कैविटी में छिपाई गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने शनिवार को कंसाइनर और एक कूरियर एजेंट को गिरफ्तार कर लिया.


Mumbai News: नवी मुंबई की एक सोसायटी में पेड़ की छंटाई करते मजदूर को लगा करंट, हुई मौत


कूरियर फ्रेंचाइजी का मालिक भी तस्करी में शामिल


उन्होंने कहा कि दोनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कूरियर फ्रेंचाइजी का मालिक भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है. अधिकारी ने कहा कि कूरियर एजेंट कंसाइनर की पहचान के सत्यापन के बिना पार्सल भेजता था और मुख्य रिसीवर के निर्देश पर कई बार ऐसे कई पार्सल भी भेजे थे. उन्होंने कहा कि कूरियर के जरिए पार्सल भेजने के लिए कंसाइनर ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने कहा, "इस नेटवर्क ने पूर्व में कई तरह के पार्सल भेजे हैं. इसमें एक पूरा डिलीवरी नेटवर्क में काम करता था. उन्होंने कहा कि एनसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.


Maharashtra में राज्यसभा चुनाव परिणाम पर बोले देवेंद्र फडनवीस, कहा- हनुमान चालीसा का अपमान करने वाले हारे