Sharad Pawar House Attack: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के घर पर हुए हमले के सिलसिले में पुणे से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक उसे मुंबई लाया जा रहा है. इस मामले में अब तक कम से कम 115 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें से 109 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के एक समूह ने मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पर हमला किया था, और उन पर राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने में रोड़ा बनने का आरोप लगाया था.


100 से अधिक प्रदर्शनकारी शरद पवार के घर में घुसे थे


इस घटना में सौ से अधिक प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर, बोतलें और जूते फेंककर शरद पवार के बंगले के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए गेट के अंदर आ गए थे. इस मौके पर एनसीपी प्रमुख की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की और शांति की अपील करते हुए उन्हें मनाने की भी कोशिश की थी.


Corona Cases: कोरोना के बढ़ते केस ने बढ़ाई केन्द्र सरकार की चिंता, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों को लिखी चिट्ठी


सीएम ठाकरे ने की थी निंदा


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि नेताओं और उनके परिवारों को इस तरह निशाना बनाना गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने गृह मंत्री से हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. सीएम ने यह भी कही कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.


इस बीच यह भी खुलासा हुआ है कि NCP प्रमुख शरद पवार के घर पर MSRTC के कर्मचारियों द्वारा किए गए चौंकाने वाले हमले को लेकर मुंबई पुलिस को घटना से कम से कम 4 दिन पहले एक खुफिया अलर्ट मिला था, लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर उसे नरंदाज कर दिया.


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई सहित तमाम शहरों में Petrol-Diesel पर आज कितने रुपये बढ़े, यहां चेक करें नए रेट