Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज रोहित पवार से ED फिर करेगी पूछताछ, NCP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
NCP MLA Rohit Pawar: शरद गुट के एनसीपी विधायक रोहित पवार से आज ED फिर पूछताछ करने वाली है. पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है.
![Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज रोहित पवार से ED फिर करेगी पूछताछ, NCP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन Mumbai NCP workers protest against ED outside MLA Rohit Pawar questioning today in money laundering case Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज रोहित पवार से ED फिर करेगी पूछताछ, NCP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/cc6c53f6881ff2c450ec70c926bc0a991706764524877359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ED on Rohit Pawar: आज शरद गुट के एनसीपी विधायक रोहित पवार एकबार फिर ED के सवालों का सामना करेंगे. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पार्टी विधायक रोहित पवार को आज पूछताछ के लिए बुलाए जाने के मद्देनजर एनसीपी (शरद पवार गुट) के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ दिन पहले रोहित पवार कथित धन शोधन मामले की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे.
एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
#WATCH | Mumbai: NCP (Sharad Pawar faction) workers protest against the Enforcement Directorate outside the latter's office in view of party MLA Rohit Pawar being summoned for questioning today, in a money laundering case. pic.twitter.com/Tx1wo0yES9
— ANI (@ANI) February 1, 2024
आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने साधा था निशाना
पिछली बार जब ED के सामने रोहित पवार पेश हुए थे तब शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि देश में कानून का कोई शासन नहीं है और जो लोग सरकार के खिलाफ बोलते हैं उन्हें झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है, जो एक सत्तावादी शासन की विशेषता है. ठाकरे ने आग्रह किया, "क्या हम भारत में हैं या पाकिस्तान जैसी किसी जगह पर... हम न्यायिक प्रणाली से कानून का शासन बनाए रखने की अपील करते हैं." सांसद संजय राउत ने केंद्रीय जांच एजेंसी की आलोचना करते हुए कहा कि "ईडी भारतीय जनता पार्टी की एक शाखा बन गई है" जो महाराष्ट्र और देश के अन्य विपक्षी शासित राज्यों में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है.
सुले ने इस रिपोर्ट का किया था जिक्र
सुले ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि देश में सभी 'आईसीई' मामलों (आईटी-सीबीआई-ईडी) में से लगभग 95 प्रतिशत विपक्ष के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरे को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Thane School: ठाणे के स्कूल में खाना खाने के बाद 109 छात्रों को हुआ फूड पॉइजनिंग, अस्पताल में भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)