Mumbai News: मुंबई में ऑटो और टैक्सी किराए की नई दरें लागू, मीटर बदलने तक ऐसे भुगतान होगा किराया
Mumbai में ऑटो-टैक्सी के किराए की बढ़ी हुई नई दरें लागू हो चुकी हैं. बता दें कि 27 सितंबर को टैक्सी और ऑटो बेस किराए में क्रमशः 3 रुपये और 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ऑटो और टैक्सी (काली-पीली) का बेस किराए में बढ़ोतरी की नई दरें लागू हो चुकी हैं. बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एमएमआरटीए) ने 27 सितंबर को टैक्सी और ऑटो बेस किराए में क्रमशः 3 रुपये और 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. अब नई दरें लागू होने के साथ ही ऑटो टैक्सी वालों को मीटर रीकेलिब्रेशन कराना होगा. इसका मतलब है कि जब यात्रा शुरू करें, तो मीटर पर नई दरें दिखाई दें, इसके लिए ऑटो टैक्सी के मीटर में सरकारी आदेशानुसार सुधार कराना होता है. बहरहाल, जब तक मीटर में सुधार नहीं होता, तब तक QR कोड स्कैन कर किराया भुगतान करने का विकल्प दिया गया है.
मुंबई शहर में इतने ऑटो और टैक्सियां
आरटीओ द्वारा ऑटो-टैक्सी वालों को मीटर रीकेलिब्रेशन के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. वहीं इस काम के लिए 11 कंपनियों को नियुक्त किया गया है. मुंबई शहर में आरटीओ द्वारा पंजीकृत 10,739 काली पीली टैक्सी और 1,32, 282 ऑटो रिक्शा हैं. वहीं पूरे एमएमआर की बात करें तो 52,749 टैक्सी और 7,54,670 ऑटो वाले हैं. मीटर रीकेलिब्रेशन के लिए ऑटो-टैक्सी वालों को प्रति मीटर 700 से 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं.
किराए में हुई है ऐसी बढ़ोतरी
बीते दिनों जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि, "इस न्यूनतम फ्लैग डाउन दूरी से परे, यात्रियों को टैक्सियों के लिए ₹16.93 प्रति किमी के बजाय ₹18.66 प्रति किमी और ऑटो-रिक्शा के लिए 14.20 (प्रति किमी) के बजाय ₹15.33 प्रति किमी का भुगतान करना होगा." एमएमआरटीए ने जानकारी दी थी कि मुंबई टैक्सी और ऑटो का बढ़ा हुआ किराया 1 अक्टूबर से लागू हो गया है. किराए में बढ़ोतरी का फैसला महाराष्ट्र परिवहन सचिव की अध्यक्षता में हुई एमएमआरटीए की बैठक में लिया गया. लेकिन बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर होने के बाद ही इसकी घोषणा की गई.