Mumbai Covid19 Guidelines : कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर बीएमसी ने अब यूएई से आने वाले पैसेंजरर्स के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. इन गाइडलाइन्स में दुबई से आने वाले पैसेंजर्स पर खास ध्यान दिया जाएगा. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक अब यूएई से आने वाले पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट से नहीं गुजरना होगा, साथ ही उन्हें सात दिन का होम क्वारंटीन भी नहीं बिताना होगा. 


बीएमसी ने एक बयान में कहा, ''दुबई सहित यूएई से आने वाले यात्रियों को अब किसी खास एसओपी का पालन नहीं करना होगा. हालांकि जो देश ऐसे देशों से आते हैं जिन्हें कोरोना को लेकर हालात गंभीर हैं, वे यात्री दुबई और यूएई से होते हुए भी भारत आएंगे तो उन्हें सभी नियमों का पालन करना होगा. उन्हें फिलहाल कोई राहत नहीं दी जाएगी. '' बता दें कि 29 दिसंबर को बीएमसी ने दुबई व यूएई से मुंबई आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा. साथ ही 7 दिन का क्वारंटीन भी बिताना होगा. 


महाराष्ट्र में कोविड अपडेट


वहीं, राज्य में कोरोना के ताजा हाल की बात करें तो मामलों में फिलहाल न तो ज्यादा बढ़त व न ही ज्यादा कमी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में रविवार को 41,327 नए मामले सामने आए, व 29 लोगों ने इसके चलते अपनी जान गंवा दी. हालांकि शनिवार के मुकाबले मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को 42,462 नए केस दर्ज किए गए वहीं, शुक्रवार को 43,211 मामले सामने आए थे,


मुंबई में कोरोना का हाल


बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में 20,000 से अधिक मामले देखे गए, लेकिन दूसरे सप्ताह में संख्या में गिरावट आई है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो केस बढ़े हैं. 9-15 से जनवरी के बीच प्रदेश में 2,91,084 मामले सामने आए, वहीं पहले सप्ताह में 1,87,665 नए केस मिले थे. जनवरी के दूसरे सप्ताह में पुणे, नागपुर और राज्य के अन्य जिलों में मामले बढ़े हैं. मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 73,518 है और कम हो रही है.


यह भी पढ़ें


Coronavirus in Maharashtra : कोरोना के कहर ने छीना बचपन, महाराष्ट्र में 19, 000 से ज्यादा बच्चों ने खोये मां-बाप 


शिवसेना नेता संजय राउत का BJP पर बड़ा निशाना, कहा- योगी को क्या तैरती लाशें देंगी वोट?