Mumbai News: मुंबई के कुर्ला इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के चार साल के बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि बच्चे ने गलती से उसकी पैंट में पेशाब कर दिया था. मुंबई के नेहरू नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में आरोपी की पहचान रितेश कुमार अजय चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जो अपनी 23 साल की प्रेमिका के साथ कुर्ला ईस्ट के सबले नगर के पात्रा चॉल में रह रहा था. प्रेमिका, जो अपने पति से अलग हो गई थी, उसके दो बच्चे हैं. एक छह साल की बेटी और चार साल का बेटा था. आरोपी रितेश के साथ मृतक की मां का रिश्ता पटना में शुरू हुआ. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वह अपने बच्चों के साथ रितेश के साथ रहने के लिए मुंबई चली गई.
बेटे ने रोते हुए मां को बताई आपबीती
26 अक्टूबर को मां अपने बच्चों को रितेश के पास छोड़कर काम पर चली गई, उसकी अनुपस्थिति में बच्चे ने आरोपी की पैंट पर पेशाब कर गीली कर दी, जिससे रितेश नाराज हो गया. उसने कथित तौर पर बच्चे को बुरी तरह पीटा, उसके पेट पर लात मारी, जब बच्चे की मां वापस लौटी तो उसके बेटे ने उसे रोते हुए और पेट दर्द की शिकायत करते हुए मारपीट के बारे में बताया. वह उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गई, जहां उसे दवा दी गई और घर भेज दिया गया.
अस्पताल में बच्चे ने तोड़ा दम
जब मां ने रितेश से इस घटना के बारे में पूछा तो वह बिना कुछ कहे घर से चला गया. उस रात, बच्चे को पेट में बहुत दर्द होता रहा और फिर से उल्टी होने लगी, परिवार उसे राजावाड़ी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत सायन अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसके बाद रविवार (27 अक्टूबर) को बच्चे की मौत हो गई. नेहरू नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने शिवसेना से की बगावत, निर्दलीय ठोकेंगी ताल