मुंबई पुलिस ने 58 साल के एक  व्यक्ति को 19 साल की एक लड़की के रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी एक साफ्टवेयर कंपनी का कर्मचारी है. वह अंधेरी का रहने वाला है. वह पीड़ित लड़की का 2019 से बलात्कार कर रहा था. घटना के समय पीड़ित नाबालिग थी. पीड़ित लड़की एक पुलिस अधिकारी की बेटी है.  आरोपी ने पीड़ित लड़की को बताया था कि उसके पास दैवीय शक्तियां हैं.उसने लड़की से कहा था कि अगर उसने उसे खुश नहीं किया तो उसे श्राप लगेगा.आरोपी की गिरफ्तारी बलात्कार की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत की गई है.


लड़की ने किसे बताई आपबीती


यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़ित लड़की ने पूरी कहानी अपने परिवार को बताई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में रविवार शाम मामला दर्ज कराया गया.पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वर्सोवा पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सिराज ईमानदार ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत की गई है.  


अपनी शिकायत में पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने उससे कहा था कि उसके पास दैवीय शक्तियां हैं. उसने पीड़ित को अपने घर बुलाया था. उसने उसे खाने के लिए प्रसाद दिया था. उसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था.इसके बाद 2019 में उसने पहली बार पीड़ित का रेप किया. 


आरोपी ने क्या दावा किया था


पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी पीड़ित लड़की को लगातार अपने घर बुलाकर उसका रेप करता रहा. उसने पीड़ित से कहा था कि अगर उसने उसे खुश नहीं किया तो उसे श्राप लगेगा.उसने पीड़ित को उसकी न्यूड तस्वीरें दिखाकर उसे ब्लैकमेल भी किया.अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक इस मामले के गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra: खराब सड़क के चलते पैदल ले जाई गई गर्भवती आदिवासी महिला, जंगल में दिया बच्चे को जन्म


Bombay High Court: महाराष्ट्र Public Prosecutor एग्जाम को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जारी किया ये जरूरी निर्देश, आपने पढ़ा क्या?