(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai News: Bandra में 3 मंजिला मकान गिरा, हादसे में 1 की मौत, 22 घायल
Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीती रात 12:15 बजे के करीब बांद्रा पश्चिम स्तिथ शास्त्री नगर में तीन मंजिला मकान ढह गया.
Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 12:15 बजे के करीब बांद्रा पश्चिम स्तिथ शास्त्री नगर में तीन मंजिला मकान ढह गया. इस हादसे में घायल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 1 शख्स की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां , 1 एम्बुलेंस , 1 रेस्क्यू वैन , मुंबई पुलिस और बीएमसी की टीम मौजूद पहुंची. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कुल 22 लोग घायल ह
घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया के रात के 12:15 के करीब बांद्रा स्तिथ शास्त्री नगर इलाके में G+2 की संरचना ढह गई. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित थे. हालांकि पहले मंजिल पर मौजूद 6 लोगों को मामूली चोटें आई वहीं दूसरी मंजिल पर मौजूद 17 लोगों को गंभीर चोटें आई. 17 में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सर्च ऑपरेशन जारी
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 23 लोग थे जिन्हें बचाया गया है लेकिन सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. यह झुग्गी बस्ती का इलाका है जहां इस जगह बिहार से आए मजदूर रहते थे, जो काम के तलाश में मुंबई शहर में आए थे. घटना का कारण प्राथमिक रूप से यह बताया गया है के 2 दिन पहले तीन मंजिला संरचना के नजदीक बने घर को तोड़ा गया था जिस वजह से इस तीन मंजिला घर का सपोर्ट हटा और यह गिर गया.
हादसे के दौरान इलाके में रहने वाले लोगों ने एबीपी न्यूज को अधिक जानकारी दी. माजिद नामक युवक ने बताया कि उनके आंखों के सामने घर ढह गया . उन्हें लगा ब्लास्ट हुआ है. हालांकि हालात देख वह तुरंत लोगों को बचाने में जुट गए. आस पास मौजूद सभी युवकों ने लोगों को मलबे से और नाले से निकालने की कोशिश की. लेकिन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों ने बताया के 2 दिन पहले बिल्डर ने झोपड़े के नजदीक बने घर को तोड़ा था जिस वजह से इस तीन मंजिला संरचना का सपोर्ट हटने के कारण यह गिर गया.
यह भी पढ़ें:
Mumbai News: IIT बॉम्बे इस बार मानसून के समय करने जा रहा ये खास काम, मुंबईवासियों को होगा बड़ा फायदा