Mumbai News: सांसद नवनीत राणा के मामले में प्रियंका चतुर्वेदी की मांग, मुंबई पुलिस से माफी मांगें देवेंद्र फड़णवीस
Mumbai Police News: मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के पुलिस हिरासत में चाय पीते हुए एक वीडियो ट्वीट किया.
![Mumbai News: सांसद नवनीत राणा के मामले में प्रियंका चतुर्वेदी की मांग, मुंबई पुलिस से माफी मांगें देवेंद्र फड़णवीस Mumbai News Devendra Fadnavis should apologize to Mumbai Police: Priyanka Chaturvedi Mumbai News: सांसद नवनीत राणा के मामले में प्रियंका चतुर्वेदी की मांग, मुंबई पुलिस से माफी मांगें देवेंद्र फड़णवीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/bce215e95ecef2956121bb4f01ff1093_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने सांसद नवनीत राणा(Navneet Rana) और विधायक रवि राणा(Ravi Rana) के पुलिस हिरासत में चाय पीते हुए एक वीडियो ट्वीट करने के बाद मंगलवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी( Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि बीजेपी(BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) को मुंबई पुलिस पर यह आरोप लगाने के लिये माफी मांगनी चाहिये कि वह महाराष्ट्र(Maharashtra) सरकार के 'नौकरों' की तरह काम कर रही है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस पर 'खराब व्यवहार' का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla) को पत्र लिखकर दावा किया कि शनिवार को उनकी 'अवैध' गिरफ्तारी के बाद खार थाने में उन्हें पीने के लिए पानी नहीं दिया गया और उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र
नवनीत के आरोपों का जवाब देते हुए पांडेय ने पुलिस हिरासत में उनका और उनके पति रवि राणा का चाय पीते हुए एक वीडियो ट्वीट की. हनुमान चालीसा विवाद के बाद राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी और भाजपा नेता किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले के चलते विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि मुंबई के पुलिस कर्मी 'महाविकास आघाड़ी के नौकरों' की तरह काम कर रहे हैं.
वीडियो साझा किये जाने के बाद चतुर्वेदी ने किया ट्वीट
पांडेय के वीडियो साझा किये जाने के बाद चतुर्वेदी ने ट्वीट किया. कि देवेंद्र फड़णवीस को मुंबई पुलिस से माफी मांगनी चाहिये. उन्होंने लिखा, 'देवेंद्र फडणवीस, भारत के सबसे अनुशासित पुलिस बल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए मुंबई पुलिस से माफी मांगें. चतुर्वेदी के साथी सांसद और शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने सबूत के साथ राणा के दावों को खारिज करने के लिये मुंबई पुलिस आयुक्त की सराहना की.
यह भी पढ़े-
Maharashtra News: पोती के जन्म से खुश हुआ पुणे का किसान, नवजात को घर लाने के लिए बुक किया हेलीकॉप्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)