Mumbai News: मुंबई के मलाड (Malad) के एक 59 वर्षीय महिला को बंदर (Monkey) पर दया करने और उसे बिस्किट खिलाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी. दरअल बंदर ने अचानक उसके चेहरे पर हमला कर दिया. इस घटना में महिला के चेहरे पर 10 टांके आए. वहीं संजय गांधी नेशनल पार्क (Sanjay Gandhi National Park)  के बाहरी इलाके मलाड पूर्व में अप्पापाड़ा के स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बंदर ने हाल ही में अपना बच्चा खो दिया है और वह कई लोगों पर हमला कर चुका है.  


महिला के चेहरे पर अचानक बंदर ने कर दिया था हमला


ताजा घटना गुरुवार दोपहर की है. उस समय सरोज शुक्ला अपनी आइसक्रीम और सोडा की दुकान पर थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बंदर आया और आइसक्रीम फ्रिज पर बैठ गया, जिसके बाद शुक्ला ने उसे बिस्कुट दिया. लेकिन  बंदर ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया जिसके चलते महिला घायल हो गई.


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, यहां चेक करें


महिला के चेहरे पर लगे 10 टांके


वहां मौजूद लोग शुक्ला को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें 10 टांके लगे. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और कोई खतरा नहीं है. वहीं एक अन्य स्थानीय ने बताया कि बंदर ने शुक्रवार को एक बच्चे पर हमला करने की भी कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा.


वहीं बंदर को लेकर स्थानीय लोग कभी दहशत में है. लोगों का कहना है कि इस बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए. वह वहां के लोगों के लिए खतरा बन गया है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में सामने आए कोविड के 973 नए मामले, 12 मरीजों की गई जान