Mumbai News: कौए को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुआ मॉल कर्मचारी, सिर में चोट लगने से गई जान
Mumbai News: मृतक की पहचान नागपाड़ा के रहने वाले समीर वाघरी के रूप में हुई है. वह पिछले 5 महीनों से इसी मॉल में काम कर रहा था.
Mall employee dies in an attempt to save the crow: मुंबई (Mumbai) में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक 20 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. घटना मुंबई के लोअर परेल (Lower Parel) के मॉल की है. मॉल की छठी मंजिल पर पार्किंग लॉट में एक कौवा (Crow) फंस गया था, मॉल में हाउसकीपिंग (Housekeeping) का काम करने वाला 20 साल का युवक उसे बचाने के लिए दौड़ा, जिस दौरान वह खुद ही हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई.
समीर वाघरी के रूप में हुई मृतक की पहचान
मृतक की पहचान नागपाड़ा के रहने वाले समीर वाघरी के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीर और उसके साथियों ने देखा कि एक कौवा फंस गया है और अपने आप को निकाल नहीं पा रहा है. इसके बाद समीर और उसके साथी उसे बचाने के लिए भागे. उसी दौरान समीर का संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर गिर गया. गिरने के दौरान उसके सिर में चोट लग गई. इसके बाद मॉल के स्टाफ द्वारा उसे तुरंत नजदीकी नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने किया दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज
एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दुर्घनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और हम आगे की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों के भी बयान दर्ज किये जा रहे हैं जो घटना स्थल पर उस समय मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि मृतक पिछले पांच महीनों से मॉल में ही काम करता था.
यह भी पढ़ें: