Fire in Mumbai Building: मुंबई में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है. मुंबई के तारदेव इलाके में भाटिया हॉस्पिटल के पास एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. जानकारी के अनुसार आग तारदेव में 20 मंजिला इमारत कमला बिल्डिंग में लगी है. मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि 2 लोगों की जान इस आग में झुलसने के कारण चली गई है. वहीं कम से कम 15 से ज्यादा लोग इस आग में घायल हुए हैं. आग कमला बिल्डिंग इमारत के 18वीं मंजिल पर लगी. यह घटना सुबह सात बजे घटी है.
दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची
मुंबई के तारदेव इलाके में कमला 20 मंजिला कमला बिल्डिंग के 18वें मंजिल पर आज सुबह सात बजे आग लग गई. आग की इस भीषण घटना में 2 लोग की जान चल गई है. जबकि 15 लोग से ज्यादा इस आग के कारण घायल हुए हैं. आग लगने की घटना की जानकारी जैसे ही फायर बिग्रेड को मिली. वैसे ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़िया और पानी के सात जेटी समेत अन्य अफसर आग बुझाने के अभियान में पहुंच गए.
इस घटना की जानकारी देते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग की इस भीषण घटना में 15 लोग घायल हुए हैं. इनमें छह वृद्ध भी शामिल हैं जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 12 लोग सामन्य वार्ड में है उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है. वहीं तीन की हालत गंभीर होने के कारण ICU में भर्ती कराया गया है. वहीं भाटिया अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai News: मुंबई में रहने वालों के लिए खुशखबरी, इन लोगों का Property Tax होगा माफ, जानिए पूरी खबर