खुशखबरी! मुंबई में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, ICMR ने दी मंजूरी, इतनी होगी छात्रों की संख्या
Mumbai New Medical College: मुंबई में मेडिकल के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मंत्री हसन मुशरीफ ने बताया की जल्द ही एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इसके लिए मंजूरी मिल गई है.
Medical College in Mumbai: महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुशरीफ ने गुरूवार को विधानसभा को बताया कि दक्षिण मुंबई के गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पताल में सत्र 2024-25 से एक नया राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा.
मुंबई में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
उन्होंने कहा कि नया मेडिकल कॉलेज जीटी, कामा और एल्बलेस अस्पतालों से संबद्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2012 को मेडिकल कॉलेज शुरू करने का निर्णय लिया गया था और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज 50 विद्यार्थियों के साथ शुरू होगा और बाद में धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य की योजना 18 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की है. उन्होंने ये भी कहा कि रायगढ़ में एक यूनानी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा जबकि बुलढाणा जिले में एक आयुर्वेद कॉलेज स्थापित किया जाएगा.
राज्य सरकार ने अलग-अलग सरकारी प्रस्तावों (जीआर) में हिंगोली और जालना में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता वाले दो नए मेडिकल कॉलेजों को भी मंजूरी दे दी है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि राज्य ने अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन इन मेडिकल कॉलेजों को अभी भी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से मंजूरी का इंतजार है. हालांकि, छात्रों और अभिभावकों को उम्मीद है कि ये मेडिकल संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 से काम करना शुरू कर देंगे.
इस सप्ताह जीआर जारी करते हुए, राज्य ने बताया कि चूंकि कॉलेज की इमारतों के निर्माण में समय लगेगा, इसलिए सरकार एक तैयार निजी इमारत को पट्टे पर लेगी, जो निर्माणाधीन है. रायगढ़ के म्हसला तालुका में एक सरकारी यूनानी कॉलेज और बुलढाणा जिले में एक नए सरकारी आयुर्वेद कॉलेज को छोड़कर, सभी नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा फरवरी में अंतरिम बजट में पहले ही कर दी गई थी. इन दो नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा शुक्रवार को की गई.
ये भी पढ़ें: 'चुनाव देखते हुए जुमलों की...', लाडकी बहिन योजना पर सुप्रिया सुले का शिंदे सरकार पर हमला