Mumbai News: रविवार को मुंबई में लोकल रेलवे सेवा प्रभावित रहेगी. दरअसल मध्य रेलवे की मेन और हार्बर लाइन पर मेगा और पश्चिम रेलवे पर जंबो ब्लॉक रहेगा. इस कारण उपनगरीय केल नेटवर्क की तीनों लाइनों पर असर पड़ेगा. ऐसे में जिन यात्रियों की रविवार को कहीं जाने की प्लानिंग है तो वे ब्लॉक को देखत हुए अपने घरों से समय से पहले निकले. ब्लॉक यात्रियों को अबाधित सेवा मुहैया कराने के लिए किया जा रहा है. इस जंबो और मेगा ब्लॉक के दौरान तीनों लाइनों की जांच की जाएगी और विभिन्न सेक्शनों में मरम्मत और रख-रखाव का काम किया जाएगा.
मेन लाइन पर सेवा प्रभावित
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से सुबह 10 बजकर 25 मिनट से दोपहर 3 बजकर 35 मिनट तक छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की सभी सेवाएं माटुंगा और मुलुंड स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी. इसी तरह से ठाणे से सुबह 10 बजकर 50 मिनट से दोपहर 3 बजकर 46 मिनट के बीच छूटने वाली अप फास्ट लाइन की सेवाएं मुलुंड और माटुंगा के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी. वहीं इस अवधि के दौरान लोकल ट्रेनें अपने तय समय पर हॉल्ट पर रूकेंगी और निर्धारित डेस्टिनेशन पर 15 मिनट की देरी से पहुंचेंगी.
हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवा प्रभावित
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से सुबह 9 बजकर 45 मिनट से दोपहर 3 बजकर 12 मिनट के बीच बेलापुर या पनवेल के लिए छूटने वाली सभी डाउन हार्बर लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी. वहीं सुबह 10 बजकर 33 मिनट से 3 बजकर 49 मिनट के बीच पनवेल या बेलापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए छूटने वाली सभी अप हार्बर लाइन सेवाएं निरस्त की जाएंगीं. ठाणे से पनवेल तके लिए सुबह 10 बजकर 1 मिनट से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट के बीच छूटने वाली डाउन ट्रांस-हर्बर लाइन की सेवाएं और पनवेल या बेलापुर से ठाणे के लिए सुबह 11 बजकर 2 मिनट से दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर छूटने वाली अप ट्रांस हार्बर लाइन की सेवाएं निरस्त रहेंगी. वहीं इस अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से वाशी सेक्शन पर विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. लेकिन ठाणे-वाशी या नरुल स्टेशनों के बीच ट्रांसहार्बर लाइन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
पश्चिम रेलवे पर ट्रेन सेवा प्रभावित
ब्लॉक के दौरान बोरीवली और कांदिवली स्टेशन के बीच 4 जून की रात 11 बजे से 5 जून की दोपहर 1 बजकर 30 मिनट कर अप या डाउन फास्ट लाइनों पर 14.30 घंटे का जंबो ब्लॉक लिया जाएगा. इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनो का परिचालन बोरीवली और गोरेगांव स्टेशनों के बीच स्लो लाइन पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें