Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलाशयों में सिर्फ 37 फीसदी पानी, सरकार ऐसे दूर कर रही जल संकट
सरकार की तरफ से कहा गया है कि 401 टैंकर राज्य भर के 455 गांवों और 1,001 बस्तियों में जलापूर्ति कर रहे हैं. और पिछले सप्ताह की तुलना में 53 गांवों और 116 बस्तियों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है.
![Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलाशयों में सिर्फ 37 फीसदी पानी, सरकार ऐसे दूर कर रही जल संकट Mumbai News Only 37 percent water in Maharashtra reservoirs water supply from tankers Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलाशयों में सिर्फ 37 फीसदी पानी, सरकार ऐसे दूर कर रही जल संकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/dcaaa51b84d67f85962d5a77851fa48c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कहा कि प्रदेश के जलाशयों में वर्तमान में 37 प्रतिशत जल का भंडार है, जबकि 401 टैंकर कई संकटग्रस्त इलाकों में जलापूर्ति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि सरकार इसके वितरण के लिए उचित योजना के साथ नागरिकों को निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.
टैंकर से हो रही जलापूर्ति
सीएम ऑफिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि 401 टैंकर राज्य भर के 455 गांवों और 1,001 बस्तियों में जलापूर्ति कर रहे हैं. बयान में आगे कहा गया है कि पिछले सप्ताह की तुलना में 53 गांवों और 116 बस्तियों में जलापूर्ति के लिए टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस उद्देश्य के लिए अतिरिक्त 46 टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सात शहरों में प्रतिदिन पहुंच रहे टैंकर
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि अब तक नागपुर मंडल में टैंकरों से जलापूर्ति करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी है. विशेष रूप से औरंगाबाद संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों के 76 शहरी केंद्रों में से सिर्फ सात में ही प्रतिदिन जलापूर्ति होती है.
15 दिन का है अंतराल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दो बार जलापूर्ति के बीच एक से 15 दिनों का अंतर है. जालना जिले के बदनापुर कस्बे में सबसे ज्यादा 15 दिन का अंतराल है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: संजय राउत का केंद्र पर निशाना, कहा- हमें पता है कब होता है ED और CBI का इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)