Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट परिसर में फर्जी फ्लाइट टिकट के साथ प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति को मुंबई के सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने उसामा मोहम्मद अनवर मोमिन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश की किया गया, जहां से उसे कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया.


मुंबई की सहार पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसामा मोहम्मद मोमिन सोमवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट में घुम रहा था, शक आने पर उसके टिकट की जांच की गई तो उसके पास एयर इंडिया का मुंबई से नागपुर जाने विमान टिकट था. लेकिन टिकट देखने के बाद शक हुआ और टिकट की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि वह टिकट फर्जी है. 


इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा रक्षकों ने आरोपी को सहार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार मोमिन ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसकी दो महिला रिश्तेदार दुबई जा रही थीं, इसलिए उसने दोनों का चेक इन सुविधाजनक बनाने के लिए मुंबई-नागपुर फ्लाइट के लिए फर्जी टिकट बनाया था.


मुंबई एयरपोर्ट पर अगर किसी यात्री को किसी कारण से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलती है, तो वह गेट तीन या गेट छह से बाहर निकलता है, जहां सीआईएसएफ यात्री का विवरण दर्ज करते है और उसके विमान में ना चढ़ने का कारण भी दर्ज करता है. 


29 जुलाई की शाम 6.45 बजे मोहम्मद एयरपोर्ट के अंदर से गेट तीन पर पहुंचा. सीआईएसएफ ने उसके प्रवेश और विमान में न चढ़ने के कारण के बारे में पूछताछ की तब मोहम्मद ने दावा किया कि उसी दिन शाम 5.15 बजे वह गेट 6 से एयरपोर्ट में दाखिल हुआ और अब उसके दोस्त को बी 1 टर्मिनस से उड़ान भरनी थी, इसलिए उसने अपनी AI-629 (मुंबई से नागपुर) फ्लाइट टिकट रद्द कर दी और अपने दोस्त के साथ उड़ान भरने का फैसला किया.


जिसके बाद सीआईएसएफ को शक हुआ और जब अधिकारी ने टिकट देखा तो और शक हुआ, टिकट की दोबारा जांच करने के लिए एयर इंडिया से संपर्क किया, जिससे पता चला कि यह नकली था. एयरपोर्ट में प्रवेश पाने के लिए नकली टिकट बनाया था.


ये भी पढ़ें


उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'अगर RSS इतनी महत्वपूर्ण संस्था है तो...'