Pod Hotel in CSMT: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर इस महीने एक रेलवे पॉड होटल (Pod Hotel) मिलने वाला है. इस पॉड होटल में 50 लोगों के ठहरने की क्षमता होगी. इस पॉड होटल में दो लोगों की क्षमता वाले चार फैमिली पॉड होंगे वहीं 30 सिंगल पॉड्स होंगे और इसका निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आउटस्टेशन के वेटिंग रूम के पास किया जाएगा. पॉड होटल में यात्री को टेलीवीविजन, मोबाइल चार्जिंग पॉईंट और रीडिंग लाइट की सुविधा होगी.


पॉड होटल में मिलेगी यह सविधाएं
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने पॉड होटल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इममें यात्री 12 और 24 घंटे के लिए रूक सकेंगे यहां 12 घंटे का किराया 599 रुपये तक हो सकता है. इस होटल में मन एरिया में वाईफाई, वॉशरूम, लगेज और शॉवर रूम भी होगा. पॉड होटल जून में पेश किया जाएगा. काम चल रहा है और एक उन्नत चरण में है.


भारतीय रेलवे की महानगर में इस तरह की यह दूसरी सुविधा होगी. इससे पहले 17 नवंबर 2021 को पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पॉड होटल खोला गया था. यह होटल मुंबई सेंट्रल में स्टेशन की इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है. इसमें 48 कैप्सूल जैसे कमरे हैं जिनमें क्लासिक पॉड्स, प्राइवेट पॉड्स, महिलाओं के लिए अलग पॉड और दिव्यांगों के लिए भी पॉड शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


Deccan Queen Express: ​​भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन ने पूरे किए 92 साल, अब नए रुप में दिखेंगे कोच


Maharashtra: दूसरी लहर में महाराष्ट्र में 64% फीसदी गरीब घरों की आय रह गई थी आधी, शहरी लोग रहे ज्यादा परेशान- सर्वे