Mumbai News: महानागर मुंबई में कांदिवली पूर्व के समता नगर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति शिवशंकर दत्ता को शक था कि उसकी पत्नी पुष्पा दत्ता का किसी गैर मर्द के साथ अनैतिक संबंध हैं.
हालांकि उसके आठ साल के बेटे ने खुद शिवशंकर को उसकी मां को मारते हुए देख लिया. जिसके बाद शिवशंकर ने उसकी भी गाला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने अपनी जांच में पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस के इस खुलासे ने लोगों को सकते में भी डाल दिया है.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कांदिवाली के जोन 12 की डीसीपी स्मिता पाटिल ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को कब अंजाम दिया गया यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. समता नगर पुलिस को इसकी जानकारी सोमवार की दोपहर को 12.30 बजे के करीब मिली. कांदिवली पूर्व, नरसीपाडा के सरस्वती चॉल में पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो मां और बेटे को नायलॉन की रस्सी के फंदे से लटका हुआ पाया.
आरोपी ने हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की
इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह है कि शिवशंकर भी इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश करता रहा, लेकिन जांच के दौरान पुलिस टीम में शामिल महिला अधिकारी पूजा चव्हाण और कोलपकर को उस पर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पुलिस स्टेशन में ले जा कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी और बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर ली. जानकारी के मुताबिक पुलिस अब आरोपी शिवशंकर को न्यायालय में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: पुणे के कई इलाकों में GBS के मरीज मिलने से हड़कंप, कुएं के पानी की जांच करेगी केंद्रीय टीम