Mumbai News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सतर्क कांस्टेबल ने एक यात्री (passenger) की जान बचा ली. मध्य रेलवे (Central Railway) के अनुसार, मुंबई (Mumbai) के वडाला रेलवे स्टेशन (Wadala Railway Station) पर चलती लोकल ट्रेन (Suburban train) में चढ़ते समय शनिवार को एक यात्री (passenger) फिसल कर गिर गया.

रेलवे ने किया ट्वीट
मध्य रेलवे ने क्लिप को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया और लोगों से चलती ट्रेन में न चढ़ने या उतरने की अपील की. 14 सेकंड की इस वीडियो क्लिप की शुरुआत चलती ट्रेन से यात्री के गिरने से होती है. जैसे ही यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरता है, आरपीएफ कांस्टेबल हरकत में आ जाता है और आदमी को बचा लेता है.


Heatwave in Mumbai: मुंबई में गर्मी तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन के जारी किया येलो अलर्ट


सीसीटीवी कैमरे हुआ कैद
मध्य रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में आरपीएफ अधिकारी की फुर्तीली कार्रवाई कैद हो गई. कैप्शन में मध्य रेलवे ने लिखा, "आरपीएफ कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह ने वडाला स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिर पड़े एक यात्री की जान बचा ली."पिछले दिनों रेलवे अधिकारियों और स्टेशन कांस्टेबलों ने कई लोगों को ट्रेन की चपेट में आने से ठीक पहले उनकी जान बचाई है. इसी तरह की घटना कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्टेशन पर भी हुई थी, जब एक आरपीएफ अधिकारी ने एक महिला को ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया था. क्लिप में, दो महिलाओं को ट्रेन से कूदते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही ट्रेन गति पकड़ती है, उनमें से एक प्लेटफॉर्म पर उतरती है, जबकि दूसरा अपना पैर खो देती है और खतरनाक तरीके से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई के करीब पहुंच जाती है. आरपीएफ कांस्टेबल महिला को समय रहते बचा लेता है.

दिल्ली में भी हुई थी घटना
इससे पहले, जुलाई 2021 में भी दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर एक और अलर्ट आरपीएफ कांस्टेबल ने एक व्यक्ति की जान बचाई थी, जो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. गिरने के दौरान यात्री के शरीर का एक हिस्सा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंसा हुआ था. वह कुचले जाने के कगार पर था, तभी आरपीएफ का सतर्क सिपाही उस यात्री की ओर दौड़ा, उसे पकड़कर प्लेटफार्म पर ले आया, जिससे उसकी जान बच गई.


यह भी पढ़ें-


BMC Election 2022: नवाब मलिक की गिरफ्तारी से बढ़ी NCP की चिंता, मुंबई के लिए कार्यकारी अध्यक्ष ढूंढ रही पार्टी!