Maharashtra: जनता को बड़ी राहत, CNG के दाम 6 रुपये हुए कम तो PNG के दाम 3.50 रुपये घटे, जानें नई कीमत
आज नए वित्तवर्ष के पहले दिन CNG-PNG के दाम में कमी की आई है. 1 अप्रैल आज से सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई है. तो वहीं पीएनजी के दाम भी 3.50 रुपये कम हुए हैं.
CNG-PNG Price: नए वित्तवर्ष के शुरूआत से साथ ही जनता को बड़ी राहत मिली है. दरअसल आज नए वित्तवर्ष के पहले दिन CNG-PNG के दाम में कमी की आई है. 1 अप्रैल आज से सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई है. तो वहीं पीएनजी के दाम भी 3.50 रुपये कम हुए हैं. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट घटाकर 3 फीसदी कर दिया है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से ही सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में बड़ी कमी देखने को मिली है.
वैट में हुई बड़ी कटौती
महाराष्ट्र सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर से वैट घटाकर 3 फीसदी कर दिया है. जिसके बाद सीएनजी के दाम 6 रुपये और पीएनजी के दाम 3.50 रुपये कम हो गए है. मुंबई में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के खुदरा दाम में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. इसके अलावा पाइप के जरिये घरों में सप्लाई होने वाली रसोई गैस (PNG) के रेट भी 3.50 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर घट गए हैं. शुक्रवार से ही नई कीमतों को लागू कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इन ईंधनों पर अब 13.5 फीसदी वैट को घटाकर 3 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि इसमें 10 फीसदी की कटौती हुई है. दाम कम होने के बाद मुंबई में अब सीएनजी 60 रुपये प्रती किलोग्राम औऱ घरेलू पीएनजी का दाम 36 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर हो गया है.
कमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम
आज नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2022 से लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा हो गया. 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा. वहीं नेशनल हाईवे (NHAI) पर टोल टैक्स को भी बढ़ा दिया है. आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 12 प्रतिशत की बढ़त की गई है.
यह भी पढ़ें: