Bulli Bai App Case: 'बुली बाई' ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानें कमिश्नर ने क्या कहा?
'बुली बाई' मामले में मुस्लिम महिलाओं की फोटो 'नीलामी' के लिए एक ऐप पर उत्तराखंड से अपलोड की गई थी. मुंबई पुलिस नेमामले का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड 18 वर्षीय एक महिला सहित तीन की गिरफ्तारी की है.
![Bulli Bai App Case: 'बुली बाई' ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानें कमिश्नर ने क्या कहा? Mumbai News,Three arrested including mastermind 18-year-old girl in 'Bully Bai' app case, know how Mumbai Police revealed the whole episode Bulli Bai App Case: 'बुली बाई' ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानें कमिश्नर ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/8c2d41fe6592619d247a63b76d561467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने 'बुली बाई' मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने दो युवकों सहित मुख्य आरोपी 18 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 'बुली बाई' मामले में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें 'नीलामी' के लिए एक ऐप पर उत्तराखंड से अपलोड की गई थीं. इससे महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी. मुंबई पुलिस की साइबर सेल को मिली शिकायत के बाद से ही साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही थी.
इस मामले पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे और लोगों की शिकायतें मिलने लगी थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 354D, 509, 500, 153A, 295A, 153B, IT की धारा 67 की सबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और जांच शुरू कर दी थी.
इंटरनेट पर बुली बाई नाम के एप्लिकेशन पर महिलाओं के फोटो अपलोड किए गए थे
वहीं मुंबई पुलिस ने 'बुली बाई' मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इंटरनेट पर बुली बाई नाम से एक एप्लिकेशन तैयार किया गया था. इस एप्लिकेशन पर महिलाओं के फोटो अपलोड किए जाते थे और उनकी बदनामी किए जाने जैसे मैसेज किए जाते थे. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था.
31 दिसंबर को तैयार किया गया था एप्लिकेशन
पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर को ये एप्लिकेशन तैयार किया गया था. इसके बाद जांच के दौरान ट्विटर पर पाया गया कि उस पर बुली बाई एप्लिकेशन का हैंडल बनाया गया है. इस ट्विटर को एनालाइज किया गया और उसके फॉलोअर्स की जांच में विशाल कुमार का पता चला. इस एप्लिकेशन के पांच फॉलोअर्स थे. जांच के दौरान एक-एक कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. इस मामले में अब तक एक महिला सहित जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें बैंगलोर से विशाल कुमार झा, उत्तराखंड से श्वेता सिंह और उत्तराखंड के ही पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)