Mumbai Scaffolding Collapsed: मुंबई के बोरीवली में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर करीब एक बजे सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक पर हुई.


तीन श्रमिकों की हुई मौत
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन 24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर स्थित मचान का कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे चार श्रमिक घायल हो गए. उन्हें कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन श्रमिकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे पीड़ित की हालत गंभीर है.






अधिकारी ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही नगर निगम के कर्मी और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.


अवैध रूप से रह लोगों पर कार्रवाई
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में आठ बंग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने सोमवार सुबह बेलापुर इलाके के शाहबाज गांव में एक फ्लैट पर छापेमारी की. एनआरआई सागरी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान उन्हें फ्लैट में बांग्लादेश की पांच महिलाएं और तीन पुरुष मिले. इन सभी की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है.


ये भी पढ़ें: Vasant More Resign: 'साहेब मुझे माफ कर दो', राज ठाकरे की पार्टी MNS को बड़ा झटका, इस अंदाज में नेता ने दिया इस्तीफा