Mumbai News: मुंबई (Mumbai) के पूर्वी उपनगर गोवंडी (Govandi) में सोमवार को एक मैदान में कांच की बोतल में पटाखा फोड़ने से रोके जाने के बाद तीन किशोरों ने 21 वर्ष के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया और उसे मार डाला. यह जानकारी पुलिस ने दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 14 और 15 साल के दो लड़कों को हिरासत में लिया है, जबकि 12 साल का एक अन्य आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि यह घटना गोवंडी (Govandi) के शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) इलाके में दोपहर में हुई. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने 12 वर्षीय लड़के को कांच की बोतल में पटाखा फोड़ने के लिए रखते देखा और उसे रोका. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और दो अन्य आरोपियों ने पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि 12 वर्षीय लड़के ने उस व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी गर्दन पर वार किया. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
दरअसल, यह घटना मुबंई (Mumbai) के पूर्वी उपनगर गोवंडी (Govandi) की है. जहां सोमवार को कांच की बोतल में पटाखा फोड़ने से रोके जाने के बाद तीन किशोरों ने पहले 21 साल के युवक पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे धारदार हथियार से मार डाला. इसी के साथ पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में ले लिया है. वहीं इनका तीसरा साथी अभी फरार है. पुलिस ने पहले घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे ने दी दिवाली की बधाई, भारत-पाक मैच को महाराष्ट्र से जोड़कर कही ये बात